सरधना के मोहल्ला आजादनगर निवासी सभी 25 लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव लोगों में खुशी की लहर

सरधना (मेरठ) नगर के मोहल्ला आजादनगर निवासी सभी 25 लोगों की कोरोनावायरस को लेकर भेजी गई जांच नेगेटिव आई है नेगेटिव रिपोर्ट आने की जानकारी मिलने पर सभी 25 लोगों के परिजनों ने राहत की सांस ली है । मोहल्ले वालों में भी खुशी की लहर है । बता दें कि मोहल्ला आजादनगर में इंडोनेशिया से आई जमात के 11 लोगों में से दो को  जांच  रिपोर्ट में  पॉजिटिव पाया गया था ।  जिसके बाद  नगर में  प्रशासन को अघोषित कर्फ्यू लगाना पड़ा था ।  पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद  उनके संपर्क में रहे मोहल्ला आजादनगर के  23 लोगों को  क्वॉरेंटाइन के लिए  आचार्य नामि सागर जैन इंटर कॉलेज में रखा गया था  । सभी  की जांच  के सैंपल लेकर  मेरठ भेजे गए थे  । आज रविवार  को सभी की जांच  रिपोर्ट  निगेटिव आई है । जिसके बाद मोहल्ला आजादनगर में  खुशी की लहर है । बयादें की मोहल्ला आजादनगर निवासी जुल्फिकार आबिद शहाबुद्दीन अब्दुल हमीद साबिर अंसार महबूब ताजुद्दीन अब्दुल सत्तार सलीम नाजिम तस्लीम शोएब फैजान इरफान अब्दुल गफ्फार मोहम्मद हारुन हाजी बाबू अंसारी मोहम्मद आरिफ हाफिज इरफान मोहम्मद आबिद महामद अंसार मोहम्मद बबलू को नगर के जैन कॉलेज में बने क्वारंटीन सेंटर में रखा हुआ है सभी की जाँच की गयी है। इसके अलावा आज़ाद नगर  क्षेत्र से सभासद शब नूरजहां के पुत्र इमरान ठाकुर सभासद तारिक हसन की भी जांच की गई जिन्हें होम क्वारंटीन में रखा हुआ है। सीएचसी प्रभारी डॉ राजेश कुमार ने बताया कि सभी 25 लोगों की जांच रिपोर्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है अगला कदम अधिकारियों से वार्ता के बाद उठाया जाएगा ।