सोते समय तीन सगे मासूम भाई बहनों की धुआ से दम घुटने के कारण मौत

"सोते समय 3 सगे मासूम भाई बहनों की धुंए से दम घुटने के कारण मौत"*


मुज़फ्फरनगर-भौरा कलां में दम घुटने से तीन बच्चों की दुखद मौत!


भौरा कलां निवासी राजबीर तीन बच्चों सपना,अभय व निखिल को घर में सोते हुए छोड़कर भट्टे पर मजदूरी करने चला गया।


मॉर्टिन व उपलों के धुएं से दम घुटने के कारण देर रात बच्चो की दुखद मौत हो गई है ।


बच्चो की दुखद मौत के कारण गांव में शोक।